श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नोटबंदी की आलोचना करते हुए आज कहा कि इसने ना केवल लोगों को अपने ही पैसों से वंचित कर दिया है, बल्कि इसके कारण लोग अपने मनमुताबिक कहीं खर्च भी नहीं कर पा रहे हैं।
उमर ने कहा, हम ना केवल अपने ही पैसे लेने की आजादी से वंचित हैं, बल्कि हमें यह भी बताया जा रहा है कि हम कहां अपनी आय खर्च कर सकते हैं। उमर ने कई ट्वीट कर कहा, मेरे एक रिश्तेदार को अगले दिन उनकी तनख्वाह मिली और साथ में 50 रूपये के वाउचर की एक अच्छी खासी मोटी पुस्तिका भी मिली, जिसमें ऐसे दुकानों की सूची थी जहां वे इन वाउचर को खर्च कर सकते थे। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कुछ हिस्सों में अधिकारियों के मोबाइल फोन सेवाएं बाधित करने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि इस कदम ने नकद रहित अर्थव्यवस्था के डिजिटल बटुए का रूपांतरण बेकार कर दिया है। उन्होंने कहा, नकद रहित अर्थव्यवस्था में सभी डिजिटल बटुए अब बेकार हैं। फिर आप ही बताइए, किस तरह से हम लोगों को उनके सपने बेचने जा रहे हैं?