लोग चिंता न करें टाइगर अभी जिंदा है-सलमान

फर्रुखाबाद,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि लोग चिंता न करें टाइगर अभी जिंदा है। वह फर्रुखाबाद मे संवाददाताओं से बातचीत कर रहेथे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी का नाम न लेते हुये उन्हें टाइगर बताया और कहा कि चौकीदार पर टाइगर ने हमला किया है पर लोग चिंता न करें टाइगर अभी जिंदा है।

सलमान खुर्शीद ने कहा  कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  से भले ही कांग्रेस का औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ लेकिन उनके साथ मोदी को हटाने के लक्ष्य का गठबंधन हो गया है।

खुर्शीद ने  संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली आ रही थीं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनकी छवि धूमिल कर वहां आने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा पहले झूठ बोलती थी अब उसके सांसद जूता चला रहे हैं।

Related Articles

Back to top button