Breaking News

लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू व पोंगल की शुभकामनाएँ‌ दी उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़़ ने

नयी दिल्ली, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोहड़ी, मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ‌ दी हैं।

उप राष्ट्रपति सचिवालय के रविवार को यहां जारी एक संदेश में श्री धनखड़़ ने कहा कि‌ ये पर्व हमारे देश के विविध क्षेत्रों में अनोखे ढंग से मनाए जाते हैं और फसलों की कटाई के मौसम को महत्व देने की हमारी प्राचीन परंपरा को दर्शाते हैं।

उन्होंने कहा कि ये त्यौहार हमारी संस्कृति की उस अद्भुत विविधता को प्रदर्शित करते हैं, जो भारत को वास्तव में विशेष बनाती है।

उन्होंने कहा,“आशा करते हैं कि लोहड़ी और माघ बिहू की पवित्र अग्नि सभी विपत्तियों को दूर करे, मकर संक्रांति की ऊँचाई पर उड़ती पतंग हमारे दिलों में उल्लास भरे, और पोंगल की मिठास हमारे जीवन में खुशी और उत्सव के क्षण लाए। ये सभी त्योहार असीम आनंद का अवसर बनें, हमें अपनी परंपराओं का सम्मान करने को प्रेरित करे और हर घर में शांति और समृद्धि लाए।”