सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुयी. ट्रस्ट के सदस्य राजेश यादव ने लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से रामगोपाल यादव के स्थान पर शिवपाल यादव को बनाये जाने का प्रस्ताव रखा. मुलायम सिंह यादव ने अहम फैसला लेते हुये लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से रामगोपाल यादव को सचिव पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही उन्होने शिवपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट का नया सचिव बनाया है.वर्तमान मे, ट्रस्ट के अध्यक्ष, मुलायम सिंह और सचिव रामगोपाल यादव थे.
खास बात यह है कि, बैठक मे अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव ने हिस्सा नहीं लिया. जबकि अखिलेश यादव को लोहिया ट्रस्ट का सदस्य होने और रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट का सचिव होने के नाते आमंत्रित किया गया था. अगस्त की बैठक में मात्र 8 सदस्य, बैठक मे शामिल हुए थे. अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव लोहिया ट्रस्ट की उस बैठक मे भी नही आये थे.
मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता मे हुयी लोहिया ट्रस्ट की बैठक मे मुलायम सिंह, शिवपाल यादव, भगवती सिंह, राजेश यादव, दीपक मिश्रा आदि शामिल हुये. वर्तमान मे लोहिया ट्रस्ट में कुल 13 सदस्य हैं। जबकि कुल 15 सदस्य होने चाहिये.
अगस्त में हुई बैठक में मुलायम सिंह ने अखिलेश समर्थक अहमद हसन, रामगोविंद चौधरी, अनिल शाक्य, और उषा विश्वकर्मा को हटा दिया था. उनके स्थान पर शिवपाल यादव समर्थक दीपक मिश्रा, राजेश यादव, राम नरेश यादव और रामसेवक को ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया था.