समस्तीपुर, बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गुरूवार को एक वनकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डढ़िया गांव निवासी समस्तीपुर वन विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी अमरेश कुमार राय (40) आज मोटरसाइकिल से अपने घर से बाजार जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।