वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के चार आरोपी एसआईटी हिरासत में

बेंगलुरु, कर्नाटक में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को गुरुवार को दस दिन के लिए विशेष जांच टीम  की हिरासत में भेज दिया गया।

गौरी लंकेश की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है। उनकी सितंबर 2017 में उनके घर के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी केटी नवीन कुमार के खिलाफ बुधवार को 650 पृष्ठों का आरोप पत्र दायर किया था।

इन चारों आरोपियों को स्थानीय अदालत ने एसआईटी हिरासत में भेज दिया गया था। इनमें महाराष्ट्र के अनमोल काले उर्फ ​​भिसबए गोवा के अमित देग्वेकर उर्फ ​​प्रदीपए कर्नाटक के विजयपुरा के निवासी मनोहर एडेव और मंगलूर से सुजीत कुमार  उर्फ ​​प्रवीण शामिल थे। इन पर आरोप है कि वे कन्नड़ लेखक के. एस. भगवान की हत्या करने की भी योजना बना रहे थे।

Related Articles

Back to top button