मुंबई, बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर गोविंदा ने वरुण धवन से उनकी तुलना को गलत ठहराया है। गोविंदा इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर लोग उनकी तुलना युवा अभिनेता वरुण धवन से क्यों कर रहे हैं। वरुण को अक्सर युवा गोविंदा के तौर पर देखा जाता है। गोविंदा का मानना है कि वरुण से उनकी तुलना गलत है।
गोविंदा ने कहा रणवीर सिंह और वरुण धवन दोनों की सलमान खान की तरह बॉडी है। लेकिन लोग उन्हें मेरे जैसा कह रहे हैं। यदि वे खुद को सलमान कहते हैं तो उन्हें फिल्में नहीं मिलेंगी। खान की जगह लोग उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे। फिल्मी दुनिया इसी तरह चलती है। वरुण मेरे जैसे नही हैं। गोविंदा आ गया हीरो को लेकर उत्साहित हैं। यह फिल्म तीन मार्च को रिलीज होगी।