मुंबई, अपकमिंग फिल्म ढिशूम के प्रमोशन में बिजी वरुण धवन ने जोश- जोश में कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से अब उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है। वरुण ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। फोटो में वरण वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, वरुण ने मोर्निंग वर्कआउट की फोटो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस फोटो में वरुण शर्टलेस होकर अपनी एब्ज दिखा रहे हैं। हालांकि, एब्ज दिखाने के चक्कर में वे फैन्स को कुछ और दिखा गए। फैंस ने वरुण की इस फोटो को कुछ ज्यादा ही ध्यान से देख लिया है। इस फोटो का जमकर मजाक उड़ाया गया। लाखों यूजर्स ने इसपर फनी और अश्लील कमेंट्स किए। सलमान खान से प्रेरित बॉलीवुड की नई पीढ़ी के एक्टर वरूण धवन ने हाल ही में कहा था कि वो बॉलीवुड के अगले ‘सुल्तान’ बनना चाहते हैं, उन्होंने कहा था कि आज बॉलीवुड के असली ‘सुल्तान’ सलमान खान हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बॉलीवुड का ‘सुल्तान’ मैं बनूंगा। हालांकि, वरूण सलमान के नक्शे कदम पर भी चलते हैं लेकिन, वरूण ‘सुल्तान’ बनने के चक्कर में कुछ ऐसा करा बैठे जिससे वो हंसी का पात्र बन गए।