मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लोगों से वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की है। कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स लोगों से कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील कर रहे हैं। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैक्सीनेशनल सेंटरों पर पालन किए जाने वाले प्रोटोकॉल्स के बारें में बात की जा रही है और कोरोना से खुद के बचाव के तरीके बताएं जा रहे हैं।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में स्टेप्स बाई स्टेप्स बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर हमको किन-किन प्रोटोकॉल्स का पालन करना है। वरूण ने कैप्शन में लिखा, ‘वैक्सीनेशन प्राप्त करें और सावधानी बरतें जिससे आपको वायरस से छुडकारा मिले। डबल मास्क या एन95 मास्क पहनें। हैंड ग्लब्स पहनें, अपने पास एक सैनिटाइजर कैरी करें। लोगों से बात करने से बचें और यदि आप वैक्सीनेशन की फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो कृपया अपना मास्क ना उतारें। वैक्सीनेशन सेंटर पर टॉयलेट का इस्तेमाल ना करें। कृपया इस मैसेजे को आगे शेयर करें और सभी उचित सावधानियों का ख्याल रखें, मैं भी उचित सावधानी बरत रहा हूं।”