वर्ल्डवाइड रिकार्डस भोजपुरी पर 17 से 21 अगस्त तक सिंगिग वीक

मुंबई, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर 17 से 21 अगस्त तक  सिंगिग वीक का आयोजन किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स अपने चाहने वाले दर्शकों के लिए उनके चहेते सितारों के गाने लेकर आ रहा है, जिसे कंपनी ने धमाकेदार सप्ताह नाम दिया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हर दिन एक सुपरस्टार गायक या गायिका का गाना पेश किया जाएगा। इस धमाकेदार सप्ताह की धूम 17 अगस्त से 21 अगस्त तक रहेगी, जिसकी शुरुआत रोमांटिक स्टार अरविंद अकेला कल्लू से होगी।

17 अगस्त को अरविंद अकेला कल्लू की मधुर आवाज में पहला गाना रिलीज किया जाएगा। इस बाद 18 अगस्त को ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज का धमाकेदार गाना आएगा। समर सिंह 19 अगस्त, 20 अगस्त को प्रियंका सिंह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से अपनी मधुर आवाज की तान छेड़ने वाली है। इस सप्ताह का रितेश पांडे के साथ होगा। वह ,21 अगस्त को एक बेहतरीन गीत पेश करके सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले है।

Related Articles

Back to top button