गांधीनगर, गुजरात सरकार ने कहा है कि वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन में कुल 25,578 सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए गए। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इन करारों से राज्य में कितना निवेश आएगा। राज्य सरकार ने इस बार द्विवार्षिक सम्मेलनों के पिछले सात संस्करणों की परंपरा से हटते हुए यह नहीं बताया कि इन एमओयू से कितना निवेश आएगा। 2015 में हुए पिछले सम्मेलन में राज्य सरकार ने कहा था कि उसने कुल 22,602 एमओयू किए हैं जिनसे राज्य में 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस तीन दिन के आयोजन में 25,578 एमओयू पर दस्तखत किए गए। सम्मेलन का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।