वायुसेना में शामिल होंगी पहली बार तीन महिला फाइटर पायलट

First Lady Fighter pilotहैदराबाद,  भारतीय वायुसेना 18 जून को इतिहास रचने जा रही है। इस दिन उसके लड़ाकू विमान चलाने वाले दस्ते में पहली बार तीन महिला फाइटर पायलट शामिल होंगी। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी के संयुक्त स्नातक परेड में इन महिला पायलटों को अन्य फ्लाइट कैडट के साथ वायु सेना में बाकायदा शामिल करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, वायुसेना के इतिहास में इस बार का स्नातक परेड मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि पहली दफा तीन महिला फाइटर पायलट एयर फोर्स में शामिल हो रही हैं।

रक्षा मंत्री पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे और 129 प्रशिक्षु अधिकारियों को राष्ट्रपति की ओर से प्रेसीडेंट कमीशन प्रदान करेंगे। अकादमी से पास आउट हो रहे अफसरों में 22 महिलाएं हैं। इनमें ही भारतीय वायुसेना की पहली तीन महिला फाइटर पायलट होने जा रहीं फ्लाइंग कैडट अवनी चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना कांत शामिल हैं। फाइटर पायलट बनने के बाद ये तीनों महिला अधिकारी कर्नाटक के बिदार जाएंगी, जहां इन्हें एक साल तक हॉक एडवांस जेट ट्रेनर विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही तीनों महिला फाइटर पायलट सुपरसोनिक लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button