वायु सेना का हेलिकॉप्टर राहत सामग्री लेकर आराकोट पहुंचा..
August 19, 2019
उत्तरकाशी/देहरादून, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर वायु सेना का हेलिकॉप्टर आरोकोट पहुंच गया है।
आपदा सचिव अमित नेगी ने सोमवार सुबह यूनीवार्ता को बताया कि मोरी तहसील के आराकोट गांव स्थित इंटर कालेज परिसर में प्रभावित परिवारों को रखा गया है और इन परिवारों के लिए राहत सामग्री लेकर वायु सेना का पहला हेलिकॉप्टर आज सुबह यहां पहुंचा। इसमें सूचना तकनीकी सामान के अलावा अन्य आवश्यक राहत सामग्री है। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण अब तक सात लोगों की मृत्यु हुए और पांच अन्य लोगों के अभी तक लापता हैं।