वाराणसी, आगरा तथा कानपुर भी स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल स्मार्ट सिटी लिस्ट में इस बार वाराणसी व आगरा के साथ कानपुर का नंबर आ गया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज इसी तीसरे चरण के लिए 27 स्मार्ट के नाम की नई लिस्ट जारी की। केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने आज स्मार्ट सिटी की तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश के तीन शहरों को स्थान मिला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी तथा कानपुर व आगरा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लांच किया था। इसके पहले चरण में सौ शहरों की पहचान की गई, जिनमें से 20 शहरों का चयन होना था। इसके लिए सभी शहरों से प्रोजेक्ट मांगे गए। इसके बाद बचे हुए शहरों में फास्ट ट्रैक आधार पर दोबारा प्रतियोगिता कराई गई। बीती 2016 में इस प्रतियोगिता परिणाम घोषित हुआ। दोनों चरणों की स्मार्ट सिटी लिस्ट में इस बार वाराणसी व आगरा के साथ कानपुर का नंबर आ गया। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज इसी तीसरे चरण के लिए 27 स्मार्ट के नाम की नई लिस्ट जारी की। वेंकैया नायडू ने बताया कि इस घोषणा के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत 60 शहरों में 1,44,742 करोड़ का कुल निवेश करने का प्रस्ताव है। स्मार्ट सिटी के 12 राज्यों के 27 शहरों के नाम वाराणसी,कानपुर, आगरा, अमृतसर, कल्याण, उज्जैन, तिरुपति, नागपुर, अजमेर, औरंगाबाद, हुबली, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, जालंधर, कल्याण-डोम्बीवली, कोहिमा, कोटा, मदुरै, मंगलौर, नामची, नासिक, राउरकेला, सेलम, शिवमोगा, ठाणे, तंजावुर, तुमकुर, वडोदरा और वेल्लोर शामिल है।