वाराणसी, नए साल के नाम पर मौजमस्ती और हुड़दंग करने वालों से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शराब के नशे में धुत युवकों के सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने और बीच सड़क हंगामा करने की पूर्व में घटनाओं को देख एसएसपी नितिन तिवारी ने इस बार ऐसे युवाओ पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहो पर कैमरों के साथ सिविल पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की टीम भी मौजूद रहेगी। इस दौरान चौराहो पर टीएसआई समेत एक दरोगा, यातायात सिपाही और थानों से फोर्स को लगाया जाएगा। इस सम्बन्ध में बुधवार को एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि नए साल के जश्न के नाम पर किसी भी तरह का हंगामा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीआई की मौजूदगी में मुख्य चौराहों पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों की देर रात तक चेकिंग होगी और अगर कोई नशे में ड्राइव करता मिला तो फिर कार्रवाई की जाएगी। साल के अन्तिम दिन पुलिस अंधरापुल, कैंट और मलदहिया लहुराबीर चौराहे पर चेंकिग करेंगी। इसके अलावा, भेलूपुर चौराहा और चेतमणी चौराहा पर भी फोर्स तैनात रहेगी। चौराहों पर इंटरसेप्टर के साथ ब्रेथ एनेलाइजर से जांच किया जाएगा। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को हिरासत में लेकर वाहनों का चालान भी काटा जाएगा।