वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

वाराणसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम तीन दिवसीय यात्रा पर काशी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा वे होटल ताज पहुंचे। रास्ते में छह स्थानों पर स्वागत प्वाइंट बनाए गए थे, जहां काशीवासियों और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने उनका स्वागत किया। गिलट बाजार में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत में आजमगढ़ के कलाकार लिल्ली घोड़ी धोबिया नृत्य पेश किए तो स्कूली बच्चे विभिन्न रूपों में दोनों देशों के फ्लैग के साथ खड़े होकर स्वागत किए।

भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने बताया कि कल दोनों देशों के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। काशी से पूरे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इसका अलग संदेश जाएगा। काशी केवल सांस्कृतिक पहचान नहीं बल्कि आगे आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन का मिशाल कायम करेगा। 2014 के बाद काशी की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। वैश्विक मंच पर काशी अपनी अलग पहचान बना रहा है।

Related Articles

Back to top button