वाराणसी में इतने और कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या हुई 17,870
November 15, 2020
वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 42 और लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले उनकी संख्या बढ़कर 17,870 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 42 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,870 हो गई। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 16,849 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 736 का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी से वाराणसी में अब तक 284 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।