वाराणसी, तीन दिवसीय गंगा महोत्सव पर वाराणसी में भी नोट बंदी का असर साफ तौर पर दिखने को मिलाए जहां बेहद कम श्रद्धालु एवं पयर्टक पहुंचे।
प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने महोत्सव का उद्घाटन करते हुए लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या कम होने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पांच सौ और 1000 रुपये बंद किये जाने की वजह से लोग आने में असमर्थ रहे रहों। उन्होंने कहाए ष्खुदरे रुपये नहीं होने के कारण संकोच से लोग परिवार के साथ नहीं आये।ष्
वाराणसी के नगवां इलाके में स्थित संत रविदास घाट पर 11 से 13 नवंबर तक आयोजित इस महोत्वस की शुरूआत डमरू वादन एवं शंख नाद से हुईए जिसमें अनेक देशी.विदेशी श्रद्धालु एवं पर्यटक शामिल हुए।