वाराणसी, देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विश्व विख्यात वाराणसी में सोमवार को प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद नरेन्द्र मोदी ने रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर अपने सांसद का स्वागत किया।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार से शुरु हुये रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुले वाहन में सवार हैं। उन्होने सड़क के दोनो ओर खड़े लोगों से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जनता ने भी हर हर मोदी के नारे लगा कर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
करीब पांच किमी का रोड शो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर समाप्त होगा जहां प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और देवाधिदेव से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों के कटआउट भी लगाए गये हैं। रोड शो में पांच हज़ार से अधिक मातृशक्तियां भी पैदल यात्रा कर रही हैु।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार काशी से 2014 में लोकसभा चुनाव जीता था जबकि 2019 में भी उन्हे भारी बहुमत से जीत मिली थी। मोदी के रोड शो में पांच सालों की काशी के विकास यात्रा का रोड मैप तैयार किया गया है। पूर्व सांसद से लेकर विधायक, एमएलसी और मंत्री सभी अपने सांसद का स्वागत कर रहे हैं। 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे।
इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जा रही है और ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर रही है। इसके साथ ही जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं।
भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन से नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। मदनपुरा में ही पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम लोग पुष्प वर्षा करेंगे। रोड शो में प्रधानमंत्री का अपनी माँ की पैर छूते हुए तस्वीर भी दिखाई देगी।
रोड शो के मार्ग पर काशी की विभूतियों की तस्वीर भी कई स्थानों पर लगायी गयी है। इनमें वे लोग होंगे, जिनकी कर्म या जन्मभूमि काशी रही है। इसमें काशी नरेश, पंडित मदन मोहन मालवीय, बिस्मिल्लाह खां, पंडित किशन महाराज, तुलसीदास, कबीर दास, संत रैदास आदि लोगों की तस्वीर है।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके बाबा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद लेंगे। रात में बीएलडब्लू में बुद्धिजीवियों के साथ मिलने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री 14 मई को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का दर्शन और उनकी अनुमति लेने के बाद नामांकन करेंगे। नामांकन में भाजपा के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विशिष्ट लोगों के रहने की संभावना है। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी प्रस्तावित है।