वाराणसी में बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ सात दिवसीय विशेष सत्यापन अभियान शुरू

वाराणसी,  उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट में बांग्लादेशी, रोहिंग्या तथा अन्य संदिग्ध नागरिकों व घुमन्तू व्यक्तियों के सत्यापन के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) वैभव बांगर ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोईराजपुर में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की स्वयं मौके पर जाकर गहन चेकिंग की और थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल के नेतृत्व में जोन के सभी थानों में विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में झोपड़ियों, झुग्गी-बस्तियों, फेरी वालों तथा अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो युक्त विस्तृत विवरण एकत्र कर रही हैं। पहचान-पत्र, पृष्ठभूमि और निवास की वैधता की गहन जांच की जा रही है।

अभियान के दौरान जिन व्यक्तियों के दस्तावेज संदिग्ध या अपूर्ण पाए जा रहे हैं या जो अवैध रूप से भारत में रहते पाए जा रहे हैं, उनके विरुद्ध विदेशी अधिनियम व अन्य सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोमती जोन के सभी थाना क्षेत्रों में यह विशेष अभियान अगले सात दिनों तक क्रमबद्ध रूप से जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button