वाराणसी, पिछले दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में निकाली जा रही प्रतिकार यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रतिकार यात्रा जुलूस के गोदौलिया पहुंचते ही कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस की जीप और चार बाइकों में आग लगा दी गई। मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले और रबर बुलेट से फायरिंग करती रही। पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच अब भी पथराव-फायरिंग जारी है। इस दौरान साधु-संतों के साथ-साथ आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कवरेज के दौरान कुछ पत्रकारों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिन पुलिस स्टेशनों में कर्फ्यू लगाया गया है उनमें कोतवाली, दशाश्वमेध, लक्सा और चैक शामिल हैं। गोदौलिया, गिरजाघर, चैक, दशाश्वमेधघाट मार्ग, मदनपुर और बांस फाटक जैसे इलाकों में बैरिकेडिंग कर लोगों को जाने से रोका जा रहा है। पुलिस ने शहर के लोगों से घर में ही रहने की अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया, वेबसाइट, व्हॉट्सएप और फेसबुक पर प्रशासन निगरानी रख रहा है। यदि इन माध्यमों से किसी भी प्रकार की कोई गलत सूचना या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।प्रतिकार यात्रा अविमुक्तेश्वरानंद की अपील पर निकाली गई थी। प्रतिकार यात्रा में देशभर के साधु-संतों के साथ ही साध्वी प्राची और चक्रपाणि महाराज भी शामिल थे।