वाराणसी में 600 दुकानदारों को नोटिस, मलदहिया मार्केट की दो दुकानें सील

वाराणसी, वाराणसी नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर अपना रुख कड़ा कर लिया है। एक ओर गृहकर और जलकर की वसूली के लिए अभियान तेज किया गया है, वहीं दुकानों के बकाया किराए को लेकर भी निगम सख्त हो गया है।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर निगम ने 600 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को मलदहिया मार्केट की दो दुकानों को सील कर दिया गया। निगम की इस अचानक कार्रवाई से पूरे मार्केट परिसर में हड़कंप मच गया। शहर में निगम की करीब 1800 दुकानें हैं।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि सभी दुकानदारों को समय से किराया जमा करने के लिए कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद कुछ दुकानदार हीलाहवाली कर रहे हैं। इसे देखते हुए अब सख्ती का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के नेतृत्व में टीम ने सीलिंग की मुख्य कार्रवाई की। सूर्यकांत देवी के नाम आवंटित दुकान संख्या 48 पर 28,870 रुपये बकाया होने के कारण ताला जड़ दिया गया। वहीं दुकान संख्या 24 पर भी कार्रवाई हुई और 57,775 रुपये बकाया होने पर उसे सील कर दिया गया।
नगर निगम की इस सख्ती का असर राजस्व संग्रह पर भी दिख रहा है। पिछले तीन वर्षों में दुकान किराए की वसूली में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहाँ महज 80 लाख रुपये की वसूली हुई थी, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 2.72 करोड़ रुपये हो गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 3.80 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं।
इस प्रकार बीते तीन वर्षों में निगम की किराया वसूली करीब 4.75 गुना (लगभग पाँच गुना) तक बढ़ गई है। अधिकारियों का कहना है कि बकाया भुगतान न होने की स्थिति में अन्य इलाकों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।





