वारिस में जमकर थिरकती नजर आएंगी हिना खान

hina-khan-1489145232मुंबई, लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है को अलविदा कह दर्शकों को निराश करने वाली अभिनेत्री हिना खान धारावाहिक वारिस के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं, जहां वह होली के अवसर पर जमकर थिरकती नजर आएंगी। हिना ने कहा, मैं वारिस की विशेष कड़ी होली महोत्सव रिश्तों के रंग का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रही हूं।

होली मेरा पसंदीदा त्योहार है और मैं रंगों तथा खुशियों के इस त्योहार पर प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल अलग अवतार में नजर आऊंगी। इससे पहले कभी मैंने टीवी पर ऐसा नहीं किया है। अब तक मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि वारिस में दर्शकों को मेरी प्रस्तुति जरूर पसंद आएगी। वारिस का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है।

Related Articles

Back to top button