लखनऊ, राजधानी में दो व चार पहिया के नए वाहनों के लिए वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार से शुरू हो गई है। इस बार नम्बरों की सिरीज यूपी 32 एचटी से शुरू हुई है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार 10 बजे से अति महत्वपूर्ण, महत्वपूर्ण, अति आकर्षक, आकर्षक पंजीयन नम्बरों की ऑनलाइन बुकिंग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
उन्होंने बताया कि वीआईपी नम्बरों को लेेने के लिए पहले आवेदक को विभागीय साईट पर लॉग इन करना होगा, जिसके बाद नम्बरों में मनपसंद पंजीयन के लिए स्टेट बैंक सहित अन्य सभी बैंकों के नेट बैंकिंग व डेविट क्रेडिट कार्ड का प्रयोग कर फीस जमा करनी होगी। ऑनलाइन पंजीयन नम्बर बुक हो जाने के बाद आरक्षित नम्बर शीट प्रिंट लेकर जरूरी कागजों समेत 30 दिनों के अंदर ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के काउंटर नम्बर एक पर प्रस्तुत करना होगा। एक महीने की अवधि में यदि कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाते हैं तो जमा धनराशि विभाग के पक्ष में जब्त हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि बुक किए गए नम्बरों को सूचना डीलर प्वाइंट रजिस्टेशन व्यवस्था के अंतर्गत डीलर को भी देना जरूरी होगा।