वाह रे वन विभाग! बिछाया जाल, शिकार आया, खाया और निकल गया

airport-lucknowलखनऊ,  अवध वन विभाग टीम इन दिनों काफी मशक्कत कर रही है। कारण है सियार, जो इन दिनों शहर में हलचल मचा रहा है। वन विभाग की टीम द्वारा उश पर नजर तो रखी जा रही है लेकिन कुछ सफलता हासिल नहीं हो रही है। अभी हाल ही में वन विभाग और एयर पोर्ट प्रशासन ने सियार को पकड़ने की कई चलें चली लेकिन सब फेल हो गई। टीम द्वार सोमवार शाम सियार को पकड़ने के लिए पिजड़े में मीट रखा गया था, लेकिन यह क्या? सियार तो निकल शातिर। वो आया, मीट खाया, और निकल लिया। जब इस घटना की जानकारी प्रधान मुख्य वन रक्षक उमेन्द्र शर्मा को मिली तो उन्होंने टीम की अच्छे से क्लास ली और रनवे पर मुस्तैद रहने को कहा। एयरपोर्ट पर शाम करीब 6 बजे के आसपास के पास की झाड़ियों में रखे पिंजड़े में सियार नजर आने पर वन विभाग के रेंजर एमपी गौतम मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सियार अपनी पेट पूजा कर राफूचक्कर हो चूका था। यह घटना रनवे के काफी करीब थी इसलिए उन्होंने तुरंत टीम को बुलाया और तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान वहां रनवे की बाउंड्री पर करीब नौ सौ मीटर तक सियार के पैरों के निशान मिले। जब कैमरा पर यह देखा गया तो सियार अपने दो बच्चों के साथ रनवे के पीछे झाड़ियों में जाता दिखाई दिया। रेस्क्यू टीम से मांगी मदद सियार को पकड़ने के लिए अवध वन विभाग के टीम ने चिड़िया घर की रेस्क्यू टीम से मदद मांगी है। आज चिड़ियाघर की भी टीम सियार को पकड़ने के लिए मुस्तैद रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button