लंदन, विंबलडन एकल चैम्पियनों को इस साल से 22 लाख पौंड की इनामी राशि मिलेगी। आल इंग्लैंड क्लब ने आज यह घोषणा की। एंडी मरे और सेरेना विलियम्स को पिछले साल इस ग्रैंडस्लैम का क्रमशः पुरूष और महिला वर्ग का खिताब जीतने के लिए 20 लाख पौंड मिले थे।
विंबलडन ने 3 जुलाई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट की इनामी राशि में अब 10 प्रतिशत का इजाफा करने की तैयारी कर ली है। वर्ष 1895 के बाद से यह टूर्नामैंट इस बार सबसे जल्दी शुरू होगा। पिछले 6 साल में विंबलडन एकल विजेताओं की इनामी राशि 11 लाख पौंड से दोगुनी हो गई है। विंबलडन की 2017 की कुल इनामी राशि में 12 . 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब यह तीन करोड़ 16 लाख पौंड होगी।