लखनऊ, लखनऊ में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में विकलांगो ने विधानसभा मार्ग पर प्रदर्शन किया। विकलांगों ने अभी तक मिलने वाले तीन सौ रुपए की मासिक पेंशन को बढ़ाने की मांग उठाई। विकलांग पार्टी के अध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से पिछले साढ़े चार साल से विकलांगजन मासिक पेंशन में वृद्धि की मांग उठा रहे है। इसके लिये विकलांगों ने बीते वर्ष दिसम्बर में भूख हड़ताल किया।
तब सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलाकर उन्हें वायदा किया कि अगले बजट में इसे जरूर से लागू करायेंगे। उन्होंने कहा कि विकलांगों ने सरकार के वायदे के भूलते ही पुनः 14 दिनों की भूख हड़ताल मार्च माह में की। इसके बाद भी सरकार के कानो पर जू न रेंगी तो विकलांगों ने अपने हड़ताल को प्रदर्शन का रूप दे दिया। 17 अक्टूबर को एक प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया गया। फिर भी प्रदेश सरकार ने हमारी मांगों को नही माना। अब हमारी मांग है कि मासिक पेंशन दो हजार करने के साथ ही मिलने वाली सुविधाओं को बढ़ाया जाये। इसके लिये सभी यहां इकट्ठे हुये है।