विकसित यूपी के संकल्प सिद्धि में महती भूमिका निभायेंगे नवनियुक्त मंत्री: CM योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल में शामिल चार नये मंत्रियों को बधाई देते हुये उम्मीद जाहिर की कि वे विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट किया “ उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष एवं विधायक ओम प्रकाश राजभर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार और गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुनील शर्मा को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

Related Articles

Back to top button