विकास से जुड़ना है तो पहले गांव को सड़क से जोडना होगा-प्रधानमंत्री

thumb_pm modiप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली से मेरठ एक्सप्रेस वे का शुभारंभ किया।एक्सप्रेसवे की नींव रखते हुए प्रधानमंत्री  ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे प्रदूषण रहित भविष्य की पहचान होगा. उन्होंने कहा, ‘बदलते वक्त में रफ्तार रुकने वाली नहीं है और ना रफ्तार की गति रुकने वाली है. गांव का आदमी भी अब इस बात को समझता है कि अगर विकास की यात्रा से जुड़ना है तो मुझे पहले अपने गांव को अच्छी सड़क से जोड़ना है.’ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदलते वक्त में रफ्तार रुकने वाली नहीं है और इस रफ्तार की गति भी रुकने वाली नहीं है। गांवों का इंसान भी इस बात को समझता है कि अगर विकास की यात्रा से जुड़ना है तो पहले गांव को अच्छी सड़क चाहिए।

दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से नए साल का बड़ा तोहफा मिला। मोदी ने 14 लेन के दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से मेरठ की ढाई घंटे की दूरी घटकर महज 40 मिनट हो जाएगी। इस परियोजना में तकरीबन ढाई साल का समय लगेगा। एक्सप्रेसवे की परियोजना का काम 4 चरणों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मध्यवर्गीय और उच्च मध्यम वर्गीय परिवार बाहर घूमने और आने-जाने की कारगर योजना आसानी से बना सकते हैं।

 

 
Narendra Modi

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button