मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।’गोविंदा नाम मेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विक्की, भूमि और कियारा का लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में कॉमेडी, क्राइम और सस्पेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
‘गोविंदा नाम मेरा’ को 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। ‘गोविंदा नाम मेरा’ को शशांक खेतान ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक परिवार के मजाकिया अंदाज में बेवकूफी भरी हरकतों को दिखाया गया है।