दुबई, जिम्बाब्वे अंडर-19 क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्टर चिरवा पर उनके अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आईसीसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिम्बाब्वे के पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मौजूदा अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच के बाद चिरवा के अवैध गेंदबाजी एक्शन की सूचना मिली थी।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “ मैच अधिकारियों ने शनिवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जिम्बाब्वे के मैच के दौरान चिरवा के अवैध गेंदबाजी एक्शन की सूचना दी थी। टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए इवेंट पैनल के साथ साझा किया गया था। फिर इवेंट पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि चिरवा ने अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल किया है और परिणामस्वरूप आईसीसी नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।”
उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे ने पहला मैच 228 रनों से जीता था, जिसमें चिरवा ने सात ओवर में 11 रन पर दो विकेट लिए थे।