Breaking News

विक्टोरिया की विंबलडन से टेनिस कोर्ट पर लौटने की योजना

मीन्स्क (बेलारूस),  पूर्व विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एजारेंका बेटे के जन्म के बाद अब विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से टेनिस कोर्ट पर लौटने की योजना बना रही हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था।

इसके बाद उन्होंने किसी भी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं की। पिछले साल दिसम्बर में विक्टोरिया ने एक बेटे को जन्म दिया और इसका नाम उन्होंने लियो रखा है। इस साल विंबलडन ओपन की शुरुआत तीन जुलाई से हो रही है। दो बार आस्ट्रेलिया ओपन जीत चुकीं विक्टोरिया ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, लियो किंडा का कहना है कि वह लंदन और विंबलडन देखना चाहता है।