विक्टोरिया झील में बोट डूबी, 79 लोगों की मौत, कई लापता

नैरोबी,  विक्टोरिया झील में एक नौका के डूबने से उस पर सवार कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई है। तंजानिया की सरकारी मीडिया ने एक क्षेत्रीय गवर्नर के हवाले से यह जानकारी दी और कहा कि बचे हुए लोगों की तलाश के लिये अभियान चलाया जा रहा है।

टीवी पर मवांजा के गवर्नर जॉन मोंगेला ने बताया , ‘‘फिलहाल मृतकों की संख्या 79 है। बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे के बाद 37 लोगों को बचाया गया है। मीडिया के मुताबिक एमवी न्येरेरी नाम की नौका पर क्षमता से दोगुना, करीब 200 यात्री सवार थे।

नौका पर मक्का, केला और सीमेंट भी लदा हुआ था। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन नौकाओं पर क्षमता से अधिक वजन होना इस तरह के हादसों की एक मुख्य वजह होती है।

Related Articles

Back to top button