नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च न्यायपालिका के काम काज में क्षेत्रीय भाषाओं का समावेश तथा न्याय प्रक्रिया को सुगम और कम खर्चीली बनाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर बल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेलों में न्याय के इंतजार में पड़े कैदियों के मामलों पर संवेदनशील रुख अपनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि जहां तक संभव हो विचाराधीन कैदियों के मामले में मानवीय संवेदनाओं और कानून के आधार पर प्राथमिकता से फैसले किए जाए और संभव हो, तो ऐसे कैदियों को जमानत पर रिहा किया जाए।
प्रधानमंत्री शनिवार को विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उद्घाटन सत्र को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और विधि मंत्री किरण रिजिजू ने भी संबोधित किया।
न्यायमूर्ति रमना ने भी श्री मोदी से पहले अपने वक्तव्य में न्याय प्रक्रिया में भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल की आवश्यकता रेखांकित करने के साथ-साथ जिला स्तरीय न्यायालयों के बुनियादी ढ़ांचे के सुधार तथा न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा मजबूत किए जाने पर बल दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से यह भी अपील की कि वे काल विगत हो चुके कानूनों को खत्म कर लोगों को अऩावश्यक कानूनों के जंजाल से मुक्ति दिलाने की पहल करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2015 में ऐसे 1,800 कानूनों को चिह्नित किया था, जो अप्रासंगिक हो चुके थे। ऐसे 1450 कानून केंद्र ने समाप्त कर दिये हैं लेकिन राज्यों की तरफ से केवल 75 कानून ही खत्म किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विचाराधीन कैदियों की दुर्दशा का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि इस समय देश में करीब साढ़े तीन लाख कैदी ऐसे हैं, जिन पर मुकदमे की कार्रवाई लंबित है, जिनमें अधिकतर गरीब या सामान्य परिवार के हैं।
उन्होंने कहा, “मैं सभी मुख्यमंत्रियों, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों से अपील करूंगा कि वे मानवीय संवेदनाओं और कानून के आधार पर इन मामलों को प्राथमिकता दें।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी संदर्भ में कहा कि हर जिले में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति होती है, जो ऐसे मामलों की समीक्षा करती है। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो, विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने का विचार किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायालयों में स्थानीय भाषाओं के प्रोत्साहन पर बल देते हुए कहा, “इससे देश के सामान्य नागरिकों का न्याय प्रणाली में भरोसा बढ़ेगा और वे इससे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।” उऩ्होंने कहा कि किसी भी देश में स्वराज का आधार न्याय होता है। न्याय जनता की भाषा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाषा भी सामाजिक न्याय का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि न्यायिक निर्णयों को भाषा के कारण न समझ पाने की वजह से ही आम जन अदालतों की निर्णयों और शासन के आदेश में फर्क नहीं कर पाते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ सामाजिक न्याय के लिए न्यायपालिका के तराजू तक जाने की जरूरत नहीं होती, कई बार भाषा भी सामाजिक न्याय का माध्यम हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि कई राज्यों ने तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा को मातृभाषा में प्रदान करने की पहल की है।
श्री मोदी ने न्यायपालिका में टेक्नोलॉजी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,“ भारत सरकार भी न्याय प्रणाली में प्रौद्योगिकी के संभावनाओं को डिजिटल इंडिया मिशन का एक आवश्यक अंग मानती है।” उन्होंने कहा कि ई-न्यायालय परियोजना को आज एक अभियान की तरह ही लागू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने भारत में हो रही डिजिटल क्रांति का उल्लेख करते हुए कहा कि छोटे कस्बों और यहां तक कि गांवों में भी डिजिटल लेन-देन आम हो गयी है। पूरे विश्व में जितने डिजिटल लेन-देन हुए, उनमें से 40 प्रतिशत लेन-देन भारत में हुए। उन्होंने इसी संदर्भ में कानूनी पाठ्यक्रमों में भी बदलती प्रौद्योगिकी के अऩुसार नयी पहल की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “ आजकल कई देशों में विधि विश्वविद्यालयों में ब्लॉक चेन, इलेक्ट्रोनिक डिस्कवरी, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स, क़ृत्रिम मेधा और बायो-इथिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाने लगे हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमारे देश में भी विधिक शिक्षा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अऩुसार हो, यह हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा कि भारत में मामलों के समाधान के लिए मध्यस्थता महत्वपूर्ण है, देश में मध्यस्थता के जरिए विवादों का समाधान किए जाने की पुरानी परंपरा रही है। यह न्याय की एक अलग मानवीय धारणा है और देश में यह परंपरा आज भी बनी हुई है। देश ने इन परंपराओं को खोया नहीं है, हमें इसे और मजबूत बनाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से न्याय सस्ता और सुलभ होता है और समय से मिलता है। इससे मानवीय संबंधों की भी रक्षा होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में प्रस्तुत मध्यस्थ विधेयक का उल्लेख करते हुये कहा कि भारत दुनिया में मध्यस्थता का केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि आज का सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्रण है। हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्रियों और प्रधान न्यायाधीशों का यह सम्मेलन देश में प्रभावी और समयबद्ध न्याय व्यवस्था के लिए आगे का खाका प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालयों में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने के लिए बुनियादी ढ़ांचा में सुधार करने की कोशिश कर रही है और आईटी के इस्तेमाल की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी स्तर पर न्यायाधीशों की रिक्तियां पूरी करने की कोशिश चल रही है, इसमें राज्यों की बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमारे देश में न्यायपालिका की भूमिका संविधान के संरक्षक की है और विधायिकाएं जन आकांक्षाएं का प्रतिनिधित्व करती हैं। आजादी के अमृतकाल में हमें एक ऐसे न्याय व्यवस्था का सपना देखना चाहिए, जिसमें न्याय त्वरित हो और सबके लिए हो। मुझे विश्वास है कि संविधान की इन दो धाराओं का यह संगम, यह संतुलन देश में प्रभावी औऱ समयबद्ध न्याय व्यवस्था का भविष्य का मानचित्र तैयार करेगा। आजादी के पिछले 75 सालों में न्यायपालिका और कार्यपालिका दोनों की ही भूमिकाएं औऱ दायित्व स्पष्ट किए हैं। जब भी जरूरी हुआ है, दोनों के संबंधों में लगातार इस तरह का विकास हुआ है कि देश को सही दिशा मिलती रहे।”
उन्होंने कहा, “ ये प्रश्न हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम कैसे अपनी न्यायिक प्रणाली को इतना समर्थ बनाएं कि आजादी के 100 वर्ष पूरा होने साल 2047 की आकांक्षाओं को पूरा कर सकें और उस पर प्रणाली खड़ी उतर सकें।”