नई दिल्ली, खेल मंत्री विजय गोयल ने हाल के समय में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों की सफलता के लिए स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को सम्मानित किया। खेल मंत्री ने यहां अपने निवास पर इंडोनेशिया और आस्ट्रेलिया में लगातार दो खिताब जीतने वाले श्रीकांत और गोपीचंद से मुलाकात की।
गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीकांत ने हाल में दो बड़े खिताब जीते हैं। मुझे लगता है कि जीत का श्रेय गोपीचंद को जाता है। मैं उनकी अकादमी में गया हूं और मैंने वहां श्रीकांत जैसे कई खिलाड़िया को ट्रेनिंग करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 6 बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं और मुझे यकीन है कि इससे युवा खिलाड़ी प्रेरित होंगे। भारतीय बैडमिंटन क्रिकेट की तरह प्रगति कर रहा है। श्रीकांत और गोपचंद ने इस दौरान खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के योगदान की सराहना की।