विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई ने धारा 420 के तहत दर्ज किया केस
August 14, 2016
नई दिल्ली, कई बैंकों से लोन लेकर देश से भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने माल्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इससे पहले बीते हफ्ते दिल्ली की एक अदालत ने साल 2012 के चेक बाउंस मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। अदालत ने माल्या को 4 नवंबर तक अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। अदालत ने कहा कि माल्या को अदालत में पेश करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। महानगर दंडाधिकारी सुमित आनंद ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए विदेश मंत्रालय से कहा कि वह इसे माल्या के पास भेज दे, जो कथित तौर पर लंदन में हैं।