विज्ञान क्षेत्र में करियर बनाने वाले बच्चों की मदद करेगी टाटा

वाशिंगटन,  टाटा समूह की धारक कंपनी टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन का कहना है कि उसकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  दुनिया भर में उन करोड़ों बच्चों की मदद करेगी जो विज्ञान एवं तकनीक से संबंधित विषयों में ही आगे काम करना चाहते हैं। चंद्रशेखरन ने कहा, टीसीएस ने यहां अमेरिका में स्टेम  के महत्व की पूर्ण पहचान की है।

हमारे प्रयास इस देश और बाकी दुनिया के लिए हैं। पिछले कई सालों से हम स्कूलों, कॉलेजों और यहां तक कि उच्च स्तर पर भी गणित या कंप्यूटर विज्ञान या इससे जुड़े क्षेत्रों में प्रतिभाओं, कौशल विकास को प्रोत्साहित कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में स्टेम अमेरिका के लिए एक बड़ी प्राथमिकता बना है। एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखरन ने कहा, हम बड़ी संख्या में स्कूलों में स्टेम को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

हम ऐसे लोगों और कंपनियों के साथ जुडने में रूचि रखते हैं जो स्टेम में करियर की चाह रखने वाले करोड़ों बच्चों के लिए मदद कर सकें। हम इसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लागू कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशेखरन टीसीएस के प्रमुख थे। उस समय पर उन्होंने क्रेनेजी मेलन विश्वविद्यालय को 3.5 करोड़ डॉलर का अनुदान देने में अहम भूमिका निभायी थी ताकि शोध को बढ़ावा दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button