नई दिल्ली, विदेशों में कीमती धातुओं में मजबूती का रुख रहने से स्थानीय वायदा बाजार में चांदी 330 रुपये उछलकर 40,056 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। विदेशों में मजबूती से यहां भी सटोरियों ने बढ़-चढ़कर सौदे किए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले साल मई के चांदी वायदा सौदे 330 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत बढ़कर 40,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुए।
मई के वायदा कारोबार में 12 लॉट के सौदे हुए। इसी प्रकार मार्च डिलिवरी के वायदा सौदे 319 रुपये यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 39,437 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुए। इनमें 599 लॉट के सौदे हुए। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशों से मजबूती के समाचार मिलने के बाद सटोरियों की खरीदारी बढ़ने से वायदा बाजार में मजबूती का रुख रहा। इस बीच सिंगापुर बाजार में आज चांदी 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15.98 डॉलर प्रति औंस हो गई।