नई दिल्ली, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को संसद को बताया कि ब्लैक मनी पर ग्लोबल लीक्स से मिली जानकारी के आधार पर जांच के दौरान 16,200 करोड़ रुपये कालेधन का पता लगाया गया। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल में एचएसबीसी बैंक खातों में जमा 8,200 करोड़ रुपये की राशि को टैक्स के दायरे में लाया गया है।
राज्यसभा में वित्त मंत्री की ओर से दिए गए लिखित जवाब में उन्होंने बताया, इंटरनैशनल कन्सॉर्शियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स की ओर से जारी किए गए भारतीयों के विदेशी खातों में भी 8,000 करोड़ रुपये पाए गए। उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीयों ने देश के बाहर कितना कालाधन जमा कर रखा है इसका कोई आधिकारिक अनुमान नहीं लगाया गया है।
जेटली ने कहा, सरकार विदेशों में भारतीयों के द्वारा जमा किए गए ब्लैक मनी को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लैक मनी ऐंड इंपोजिशन ऑफ टैक्स 2015 ऐक्ट लाया गया। इसमें विदेशों में ब्लैक मनी जमा करने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान किए गए हैं। जेटली ने ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए अन्य कई कदमों के बारे में भी बताया है।