विदेश मंत्रालय ने आईएफएस अधिकारी के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय में तैनात भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी के निधन पर मंत्रालय ने दुख एवं शोकाकुल परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की है।

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया।”

बयान में कहा गया, “मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। दुख और कठिनाई की इस घड़ी में मंत्रालय परिवार के साथ खड़ा है।”

विदेश मंत्रालय ने अधिकारी के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी और कहा, “शोक के इस समय में परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अधिक विवरण जारी नहीं किया जा रहा है।”

Related Articles

Back to top button