मुंबई, पिछले दिनों डेंगू से पीड़ित विद्या बालन डाक्टरों की सलाह के बाद इन दिनों आराम कर रही हैं लेकिन बैठे-बैठे उन्होंने नौ अलग अलग भाषाओं में एक एड कैम्पेन को डब कर दिया है। दरअसल विद्या को पिछले दोनों भारत में परंपरागत और विशुद्ध भारतीय वस्त्रों के लिए सिल्क इंडिया का एम्बेसेडर बनाया गया था। ब्रांड के प्रमोशन के लिए विद्या से एक कैम्पेन करवाया गया जिसके लिए विद्या ने नौ अलग अलग भाषाओं में एड डब किया है। खबर है कि विद्या ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, असमिया, गुजराती, हिंदी, बांग्ला और मराठी भाषा में एड को डब करने के लिए खासी मशक्कत की। हालांकि इनमें से तमिल,मलयालम, बांग्ला, हिंदी और मराठी बोलने में विद्या को जरा भी दिक्कत नहीं हुई। जबकि बाकी भाषाओं के लिए विद्या ने खूब रिहर्सल की। विद्या के करीबी लोगों के मुताबिक विद्या बालन को हमेशा से ही अलग अलग भाषाएं सीखने की चाह रही है और जैसे ही उन्हें इस कैम्पेन के बारे में बताया गया वो उत्साह के साथ तैयार हो गईं। विद्या इन दिनों डेंगू की बीमारी से रिकवर कर रही है और ऐसे काम नहीं कर रही जिसमें ज्यादा भागदौड़ करनी पड़े। अभी हाल ही में उन्होंने सुजॉय घोष की फिल्म कहानी -2 के लिए भी डबिंग की है।