विद्या बालन ने रीक्रिएट किया 40 साल पुरानी फिल्म का ये आइकॉनिक सीन…..

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सुपरहिट कॉमेडी फिल्म गोलमाल का आइकाॅनिक सीन रीक्रियेट किया है।विद्या बालन इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। विद्या ने अपनी शानदार एक्टिंग से फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है।

विद्या निजी जिंदगी में भी काफी एंटरटेनिंग भी हैं। हाल ही में विद्या बालन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विद्या बालन वर्ष 1979 में प्रदर्शित ऋषिकेश मुखर्जी की हिट फिल्म गोलमाल से लीजेंड्री एक्ट्रेस दीना पाठक के एक फनी सीन को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं।वीडियो में आप देख सकते हैं कि विद्या फनी अंदाज में होटल के रूम में एक छोटी सी खिड़की के जरिए एंट्री कर रही हैं।

विद्या को इस मजेदार अंदाज में देखना फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है। फैन्स उनके इस वीडियो पर कमेंट करके उनके इस अंदाज की काफी तारीफ कर रहे हैं। विद्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी की बायोपिक की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म को अनु मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म मई 2020 में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button