विद्या भण्डारी, नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति हुई

गठबंधन की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवार रहीं विद्या भण्डारी विपक्षी नेपाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कुल बहादुर गुरूंग को पराजित कर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुई हैं.
नेपाल में राजशाही खत्म होने के बाद भण्डारी दूसरी निर्वाचित राष्ट्रपति हैं, जबकि नया संविधान जारी होने के बाद वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं. राष्ट्रपति होने के साथ ही विद्या भण्डारी नेपाली सेना की परमाधिपति भी बनी हैं. नेपाल के नए संविधान के मुताबिक नेपाली सेना के संचालन और परिचालन का संपूर्ण अधिकार अब राष्ट्रपति होने के नाते भण्डारी के पास ही रहेगी
64 वर्षीया भण्डारी छात्र जीवन से ही नेपाल की कम्युनिस्ट राजनीति में सक्रिय रहीं. नेपाल की सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) की उपाध्यक्ष रहीं विद्या भण्डारी देश की रक्षा मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल चुकी हैं.राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने के साथ ही भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेलीफोन कर उन्हें बधाई देने के साथ ही भारत भ्रमण पर आने का न्योता भी दिया है.

Related Articles

Back to top button