लखनऊ, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 26 एएसपी को मास्टर टेनर्स बनाया गया है। जल्द ही सभी स्टेट लेवल मास्टर टेनर्स का नई दिल्ली में प्रशिक्षण होगा। जानकारी हो कि मास्टर ट्रेनर्स बनाये गए अपर पुलिस अधीक्षक स्तर (एएसपी) के अधिकारियों को नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद सभी जनपद स्तर पर निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके लिये पुलिस मुख्यालय के उच्च् अधिकारियों ने 26 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों का चयन किया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षकों हृदेश कुमार, सूर्यकान्त त्रिपाठी, डाॅ. महेन्द्रपाल सिंह, दिवाकर कुमार, अखिलेश्वर पाण्डेय, सुरेन्द्र बहादुर, एस.एन.सिंह, देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, मंगाराम गौतम, कमलेश दीक्षित, अनिल कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार मिश्र, ज्ञानन्जय सिंह, अरूण कुमार, हफीजुर रहमान, ओमवीर सिंह, आशुतोष मिश्र, विद्यासागर मिश्र, डाॅ. बृजेश कुमार सिंह, अरविन्द मिश्र, ओम प्रकाश सिंह यादव, बृजेश सिंह, सुरेन्द्र चन्द्र रावत एवं मायाराम वर्मा के नाम शामिल है। बता दें कि मास्टर ट्रेनर्स आगे निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स जनपद स्तर पर चुनाव ड्यूटी में लगाये जाने वाले समस्त पुलिस बल को दो चरणों में प्रशिक्षित करेंगे। प्रथम चरण में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को प्रशिक्षित करेंगे। द्वितीय चरण में समस्त उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं जनपद स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ में लगे अधिकारी या कर्मचारी व थाने स्तर पर चुनाव कार्य हेतु लगे हेड मोहर्रिर कान्सटेबल मोहर्रिर को प्रशिक्षित करेंगे।