Breaking News

विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेंगे:राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इन नतीजों से सीख लेगी और देश की जनता के लिए काम करती रहेगी।

श्री गांधी ने ट्विटर पर कहा, “ लोगों का जनादेश विन्रमतापूर्वक स्वीकार करता हूं। जो चुनाव में विजयी हुए हैं, उन्हें शुभकामनाएं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वॉलियंटर्स को उनकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए मेरा आभार। हम इससे सबक लेंगे और भारत की जनता के हित के लिए काम करते रहेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब ,गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों के मतों आज मतगणना में पार्टी का प्रदर्शन खराब चल रहा है। पार्टी पंजाब में करारी हार के साथ सत्ता से बाहर हो रही है। अन्य राज्यों में भी पार्टी को निराशा हाथ लगी है।