विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे सपा के जिलाध्यक्ष….
December 11, 2019
लखनऊ,अब किसी भी चुनाव में गठबंघन से तौबा कर चुकी समाजवादी पार्टी अपने जिला और महानगर अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देगी ।
संगठन को मजबूत करने में जुटी सपा अब कल पुर्जा कसने में लगी है ।जिला और महानगर अध्यक्षों को लिखकर देना होगा कि वो विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मांगेंगे ।