विधान परिषद उपचुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों ने पर्चा भरा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

गौरतलब है कि श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद से विधान परिषद की एक सीट खाली हुयी थी जबकि दूसरी पर उपचुनाव भाजपा पार्षद बनवारी लाल दोहरे के पिछली फरवरी को हुये निधन के कारण कराना पड़ रहा है। दोनों सीटों पर 29 मई को मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button