एटा, संदिग्ध परिस्थितियों में अपने बेटे को खोने वाले उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा जताते हुए आज कहा कि उनके बेटे को इंसाफ जरूर मिलेगा। यादव ने यहां कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
यादव के 22 वर्षीय बेटे अभिजीत की गत रविवार को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में अभिजीत की मां मीरा को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक मीरा ने अपने बयान में स्वीकार किया था कि उसने ही अपने बेटे की हत्या की है। लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई थी।
मीरा के बार-बार बयान बदलने के बारे में रमेश यादव ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी और अभिजीत को न्याय मिलेगा। यादव ने कहा कि उनके परिवार में कोई बड़ा विवाद नहीं था।