विधायक ने शादी के 50 साल बाद फिर लिए सात फेरे

जैसलमेर, राजस्थान में जैसलमेर विधायक रूपाराम की बुधवार को अपनी 50 साल पूर्व की गई शादी आज एक बार फिर जीवंत हो उठी।

श्री रूपाराम की शादी के 50 साल पूरे होने पर इस गोल्डन जुबली शादी की सालगिरह का सेलिब्रेशन का आयोजन उनकी परिवारजनों ने इस तरह किया कि जैसे आज ही उनकी शादी हो रही है। बाकयदा कई रस्मंे आयोजित की गई जिसमें हल्दी की रस्म, मेहंदी की रस्म। जैसे वर वधु की आरती होती हैं वैसी कई पुराने रीति रिवाज जो शादी के दौरान होते थे उन्हें दोहराया गया। खूब नाच गाना व बड़े खाने का आयोजन हुवा और दूल्हा दुल्हन ने हथोलिया जोड़कर फेरे भी लिये। पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें फेरे दिलवाए।

असल में पिछले 24 घंटों से जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव व उनकी धर्मपत्नि जतनो देवी की गोल्डन जुबली एनिवर्सरी का जश्न सोशल मीडिया में इस तरह छाया हुवा हैं कि हर प्लेटफॉर्म पर उनकी दुबारा की गई शादी के फोटो व विडियो नजर आ रहे है। आमजन उन्हें ढ़ेर सारी बधाईयां दे रहे है।

Related Articles

Back to top button