विपक्षी दल एकजुट नहीं होंगे, तो नतीजे बीजेपी के पक्ष मे आते रहेंगे- लालू प्रसाद यादव

पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष से भाजपा से लड़ने के लिए एकजुट होने को कहा है। लालू यादव ने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट नहीं होंगे तो ऐसे नतीजे आते रहेंगे। वहीं ईवीएम मशीनों पर टिप्पणी करते हुए लालू यादव ने कहा कि ईवीएम मशीन में कुछ गड़बड़ तो है।